नई दिल्ली। Michael Vaughan slams ICC Rankings: सोशल मीडिया पर अपने विवादित कमेंट्स के कारण सुर्खियों में बने रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। नाराज वॉन ने आईसीसी रैंकिंग्स (ICC Rankings) की जमकर आलोचना करते हुए इसे कचरा बताया।
वॉन ने सिडनी हेरॉल्ड को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं आईसीसी रैंकिंग्स को लेकर सच कहूंगा, मेरे हिसाब से यह कचरा है। मुझे नहीं पता कि न्यूजीलैंड ने पिछले दो सालों में कितनी सीरीज जीती है जिससे उसे रैंकिंग्स में दूसरे क्रम पर रखा गया। इंग्लैंड पिछले कुछ समय से विदेशों में टेस्ट मैचों में संघर्षरत रहा लेकिन उसे चौथे क्रम पर रखा गया है।'
वॉन आईसीसी रैंकिंग्स के पक्षधर नहीं है और उनके बयान से भी यह साफ झलकता है। उनका मानना है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा, इसके बावजूद इन टीमों को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में क्रमश: दूसरे और चौथे क्रम पर रखा गया है।
भारत इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 120 अंकों के साथ पहले और न्यूजीलैंड 112 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जो क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें क्रम पर हैं। श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का नंबर इसके बाद आता है।
वॉन ने कहा कि रैंकिंग्स उलझन में डालती है क्योंकि इंग्लैंड टीम का जिस तरह औसत निकाला गया है वह समझ में नहीं आता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हालिया प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके क्रम से उनके प्रदर्शन का पता नहीं चलता है। कंगारू टीम को रैंकिंग्स में पांचवें क्रम पर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने सिर्फ आयरलैंड को हराया जबकि उसकी ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज ड्रॉ रही। मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट में दूसरी श्रेष्ठ टीम है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में बेहतर टीम है।
'