खेल डेस्क, इंदौर। Most Fifties in Test Cricket: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 143 रन की पारी खेली। टीम को मजबूती दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई। शतक जड़कर रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे कर दिया।
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस का स्कोर करने वाले बैट्समैन की लिस्ट में शीर्ष 5 में शामिल हो गए हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में पिछले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 62 रन बनाकर चंद्रपॉल की बराबरी कर ली। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया।
आज हम आपको चार बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। तेंदुलकर ने 1989-2013 तक 200 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 68 अर्धशतक जड़े हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में कई उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने 1995-2013 तक टेस्ट में 166 मैच खेले हैं, जिसमें 280 पारियों में 58 हाफ सेंचुरी लगाई है। कैलिस ने 45 शतक जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। रिकी ने 1995-2012 तक टेस्ट करियर में 168 मैचों में 62 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 103 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है।
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ फिफ्टी प्लस के स्कोर बनाने के लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। राहुल ने 1996-2012 तक 164 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 286 पारियों में 99 बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। द्रविड़ ने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।