डिजिटल डेस्क। एमएस धोनी (MS Dhoni) के IPL 2026 खेलने को लेकर फैंस में उत्सुकता बनी हुई है। हाल ही में एक इवेंट में माही ने अपने घुटने के दर्द का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अभी सोचने के लिए समय है। आईपीएल 2023 के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी कराई थी और पिछले सीजन में भी चोट के कारण तेज दौड़ने में दिक्कत महसूस की। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए मैदान पर उतरें।
आईपीएल 2026 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं, यह सवाल फैंस के बीच चर्चा का विषय है। 2011 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने हाल ही में एक इवेंट में इस पर खुलकर बात की। धोनी ने कहा कि उनके पास अभी काफी समय है यह सोचने के लिए कि वे अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं।
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं। दिसंबर तक मेरे पास समय है, कुछ महीनों में सोचूंगा और फिर आखिरी फैसला लूंगा।' इवेंट के दौरान एक फैन ने जोर से कहा, 'आपको खेलना ही होगा सर।' इस पर धोनी ने हंसते हुए जवाब दिया, 'घुटने का ध्यान कौन रखेगा?'
धोनी लंबे समय से घुटने के दर्द से परेशान हैं। आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाने के बाद उन्होंने मुंबई में घुटने की सर्जरी कराई थी। इसके बाद भी पिछले सीजन में उन्हें तेज दौड़ने में दिक्कत होती रही। यही वजह रही कि हाल के सीजन में वह 8वें या 9वें नंबर पर बैटिंग करते नजर आए।
आईपीएल 2025 में CSK का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। इसके बावजूद फैंस चाहते हैं कि धोनी एक बार फिर बतौर खिलाड़ी मैदान में उतरें। अब सबकी निगाहें दिसंबर पर हैं, जब माही अपने IPL 2026 के भविष्य पर अंतिम फैसला लेंगे।
ये भी पढे़ं: 'शुभ' है शुभमन के लिए 2025...टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन, गिल ने अबतक जड़े 1000 रनों से ज्यादा