Asia Cup में 150 रन की पारी खेलने वाले पहले कप्तान बने Babar Azam, नहीं तोड़ पाए विराट का यह रिकॉर्ड
कोहली ने 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी। यह मैच मीरपुर में खेला गया था।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 31 Aug 2023 07:32:37 AM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Aug 2023 07:39:24 AM (IST)
एशिया कप में 2 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।HighLights
- एशिया कप के पहले मैच पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से मात दी
- पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 342 रन
- जवाब में 104 रन पर ढेर हो गई नेपाल की टीम
मुल्तान (पाकिस्तान)। एशिया कप क्रिकेट 2023 (Asia Cup 2023) के शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए नेपाल को 238 रन से मात दे दी। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंदों पर 150 रन की पारी खेली।
इस तरह एशिया कप के इतिहास में किसी भी वनडे पारी में 150 रन बनाने वाले बाबर आजम पहले कप्तान बन गए हैं। हालांकि वे एशिया कप की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने का
विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।
एशिया कप के इतिहास में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी।
मीरपुर में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 329 रन बनाए थे। जवाब में कोहली के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 13 गेंद शेष रहते सिर्फ 4 विकेट खोकर आसानी से 330 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी
- बाबर आजम अपनी इस पारी के साथ ही बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम से आगे हो गए हैं, जिन्होंने 144 रन की पारी खेली थी।
- बाबर आजम अब पाकिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सईद अनवर की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं।
- पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद ने अपने वनडे करियर में 20 शतक लगाए थे, जबकि बाबर अब तक 19 शतक लगा चुके हैं।
- वहीं, बाबर आजम सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के विशिष्ट क्लब में भी शामिल हो गए। वह सईद अनवर, जावेद मियांदाद और अजहर अली के साथ सर्वाधिक शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
बाबर आजम के नाम अब तक सभी फॉर्मेट में 31 शतक हैं। यूनिस खान 41 शतक के साथ पाकिस्तान की लिस्ट में सबसे ऊपर है।