कोलंबो। India vs Pakistan Playing 11 Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार (10 सितंबर) को खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का यह दूसरा मैच है। 2 सितंबर को खेला गया ग्रुप स्टेज मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। बाबर आजम ने भारत के खिलाफ दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 में एक ऐसे खिलाड़ी का चयन किया गया है, जो पांच साल बाद भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे। कैंडी में दोनों टीमों के बीच हुए मैच में फहीम अशरफ टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में मौका मिला था। अब वह अगला मैच भी खेलेंगे। फहीम अशरफ 2018 के बाद पहली बार भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे।
पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उस मैच को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता था। भारत रविवार को सुपर 4 का पहला मुकाबला खेलेगा। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, लेकिन भारत के कारण मैच धुल गया।
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।