इस पूर्व भारतीय गेंदबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 18 Jul 2018 12:45:46 AM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Jul 2018 12:50:59 AM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। अवाना ने दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
31 वर्षीय अवाना 2012 में दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में खेले, लेकिन वे कोई विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की, लेकिन वे आयकर विभाग की टीम की तरफ से खेलना जारी रखेंगे। दिल्ली के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने टीम के साथी, कोच और सहयोगी स्टाफ का उनके कई साल के करियर में साथ देने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने लिखा, 'भारत और दिल्ली की तरफ से खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे लगता है कि संन्यास लेने का यह सही समय है और अब युवाओं को भी मौका मिलेगा। मेरी प्रतिभा को पहचान कर टीम में शामिल करने के लिए डीडीसीए के चयनकर्ताओं और सीनियर खिलाडि़यों का धन्यवाद करता हूं।' दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अवाना ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 2007 में किया था और महाराष्ट्र के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने हैट्रिक लगाई थी।
उन्होंने 62 प्रथम श्रेणी मैचों 191 विकेट लिए जिसमें पारी में पांच विकेट 10 बार और पारी में 10 विकेट एक बार शामिल हैं। उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2016 में रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ खेला था। इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) में भी खेल चुके हैं। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए तीन वर्षो (2012 से 2014) तक खेले।