स्पोर्ट्स डेस्क, इदौर: आरसीबी के पेसर यश दयाल पर यौन शोषण का आरोप लगा है। उन पर गाजियाबाद की एक युवती ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। युवती का आरोप है कि यश ने उनसे शादी का झूठा वादा किया और उसका फायदा उठाया। इसका एहसास होने पर युवती ने खिलाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
वहीं अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है। खिलाड़ी यश दयाल ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने युवती के ऊपर पलटवार करते हुए कई आरोप लगाए हैं। यश ने महिला पर लाखों रुपये और आईफोन चोरी करने का आरोप लगाया है। यश ने युवती के खिलाफ प्रयागराज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज पुलिस को यश ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 2021 में इस महिला से इंस्टाग्राम पर मिले थे। दोनों में दोस्ती हुई। इस दौरान महिला ने यश से लाखों रुपये उधार लिया। महिला ने यश को बताया था कि उसे अपना इलाज करवाना है और उसके परिवार वालों को पैसों की जरूरत है। वह इस पैसे को जल्द ही लौटा देगी। मगर, उस युवती ने आजतक यह रुपये नहीं लौटाए।
इसके साथ ही अपने आरोप में खिलाड़ी यश दयाल ने दावा किया है कि युवती लगातार यश से शॉपिंग करने के लिए पैसे मांगती थी। इस दौरान यश में युवती को शॉपिंग भी करवाया। उसे आईफोन भी दिया। उनके पास इसके पूरे सबूत हैं। जब महिला ने गाजियावाद थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई तब उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Churu Plane Crash: राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा, जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश
बता दें कि महिला ने यश दयाल के खिलाफ रविवार को इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में बीएनएस धारा 69 (धोखेबाज तरीकों से यौन संबंध, जिसमें शादी का झूठा वादा भी शामिल है) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद यश ने युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है।