स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह और जौनपुर की मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की रस्म पूरी हुई। लखनऊ के फाइव स्टार होटल द सेंट्रम में आयोजित की रिंग सेनेमनी आयोजित की गई थी। यह कार्यक्रम पूरी तरह सितारों से सजा रहा। कार्यक्रम में राजनीति और खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
रिंकू-प्रिया की सगाई के लिए प्रिया के पिता विधायक तूफानी सरोज ने अखिलेश और डिंपल यादव समेत 300 मेहमानों को आमंत्रित किया। इनमें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, जया बच्चन, सांसद पुष्पेंद सरोज, सांसद इकरा हसन, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान समेत कई सांसद व मंत्री हैं।
रिंकू सिंह की तरफ से अधिकांश क्रिकेट खिलाड़ी हैं। जिनमें क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे और रिंकू और प्रिया को बधाई दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में संपन्न होगी। जिसमें एक भव्य समारोह की उम्मीद है. इस शादी में कई बड़े राजनेता, फिल्मी सितारे और उद्योगपति शिरकत करेंगे, जिससे यह आयोजन सुर्खियों में रहेगा।
दरअसल, रिंकू और प्रिया की शादी की खबरें इस साल जनवरी में तब सुर्खियों में आई थीं, जब प्रिया के पिता, तूफानी सरोज (जो एक सपा विधायक हैं) ने पुष्टि की थी कि उनके परिवार ने रिंकू के पिता के साथ शादी को लेकर बातचीत की है।
रिंकू सिंह की होने वाली धर्मपत्नि प्रिया सरोज इस बार पहली बार सांसद बनी हैं और सबसे युवा महिला सांसदों में शामिल हैं। वह पेशे से वकील भी हैं, उनके पिता तूफानी सरोज जौनपुर जिले के केराकत विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।