मुंबई। Rohit Sharma: भारत के सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma ने उन ट्रोलर्स पर नाराजगी जताई है जो क्रिकेटरों के परिवारों को निशाना बनाते हैं। रोहित का कहना है कि फैंस क्रिकेटरों को फॉलो करते हैं, लेकिन ट्रोलर्स क्रिकेटरों को निशाना बनाते-बनाते उनके परिवार वालों को भी विवादों में घसीट लेते हैं, जो बहुत गलत है।
रोहित ने ऐसे ट्रोलर्स को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा- हमारे परिवार के लोग हमारी हौंसलाअफजाई के लिए हमारे साथ मैच के दौरान मौजूद रहते हैं। ऐसे में उन्हें टारगेट नहीं करना चाहिए। आपको जो भी बोलना है आप सीधे हमें कह सकते हैं, हमारे परिवार को बीच में नहीं लाएं। हम मैच के दौरान कई बार तनाव में रहते हैं, ऐसे में परिवार के साथ होने से हमें रिलैक्स होने का मौका मिलता है। वो हमारे समर्थन के लिए, हमें खुश करने के लिए आते हैं। जब हमारे परिवार के लोग, पत्नी, बच्चे, नजदीकी दोस्त हमारे साथ मौजूद रहते हैं तो हम ज्यादा आत्मविश्वास महसूस करते हैं। जब मुझे पता चलता है कि कुछ लोग मेरे परिवार के लोगों, दोस्तों को निशाना बना रहे हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता। मुझे कभी-कभी हंसी आती है।
बता दें कि रोहित को श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। रोहित साल 2018 से लगातार खेल रहे हैं और पिछले साल तो वे पूरे समय खेलते रहे। उन्होंने वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया और वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। फिलहाल वे परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं। उन्होंने नया साल भी मनाया। उन्होंने कहा- आप हमारे बारें में जो कहना चाहते हैं, बोल सकते हैं.. लेकिन हमारे परिवार पर कुछ भी ना बोले। मुझे लगता है कि कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी भी ऐसा ही सोचते होंगे।
रोहित ने आगे कहा- हम सभी के जीवन में हमारे परिवार बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। क्रिकेट खेलने के कारण हम लगातार दौरे पर रहते हैं, ऐसे में परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पाते। ये अहसास मुझे उस समय ज्यादा हुआ जब मैं एक बेटी का पिता बना। मुझे उसके साथ समय बिताना बहुत पसंद है। फिलहाल मैं बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहा हूं। मेरी बेटी और पत्नी मुझे हर समय खुशी देते हैं। इनकी मौजूदगी से मेरा जीवन बहुत खास और प्यारभरा हुआ है। ऐसे में मैं चाहता हूं कि सभी उनका सम्मान करें।
बहरहाल रोहित को श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वे न्यूजीलैंड दौरे के समय ही टीम में वापसी करेंगे।