संगकारा की अनूठी उपलब्धि, दिलशान का दुर्लभ कीर्तिमान
श्रीलंका के कुमार संगकारा ने विश्व कप में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दुर्लभ उपलब्धि हासिल की तो तिलकरत्ने दिलशान ने अनूठा कीर्तिमान बनाया।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 26 Feb 2015 01:13:24 PM (IST)
Updated Date: Fri, 27 Feb 2015 08:35:44 AM (IST)

मेलबर्न। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने विश्व कप के ग्रुप 'ए' के मैच में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दुर्लभ उपलब्धि हासिल की तो तिलकरत्ने दिलशान ने भी इस मैच में अनूठा कीर्तिमान बनाया।
संगकारा और दिलशान के जबर्दस्त प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने 1 विकेट पर 332 रन बनाए। संगकारा ने अपने 400वें मैच में शतक बनाने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर ली। अभी तक मात्र 4 खिलाड़ी ही वन-डे इतिहास में 400 वन-डे मैच खेल पाए हैं। संगकारा ने मात्र 73 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्कों की मदद से यह शतक बनाया, जो वन-डे में उनका सबसे तेज शतक भी है। संगकारा 76 गेंदों में 105 रन बनाकर नाबाद रहे। संगकारा के पहले सचिन तेंडुलकर, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने ही 400 से ज्यादा वन-डे खेल पाए हैं।
- तिलकरत्ने दिलशान ने 146 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 161 रन बनाए। दिलशान ने एक अनूठा कीर्तिमान बनाया, वे इतना बड़ा स्कोर बगैर छक्के की मदद से बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
- श्रीलंका ने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 1 विकेट पर 332 रन बनाते हुए विश्व कप इतिहास में अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी कर ली। श्रीलंका ने इससे पहले 20 फरवरी 2011 को हम्बनटोटा में कनाडा के खिलाफ 7 विकेट पर 332 रन बनाए थे।
संगकारा का यह वन-डे में 22वां शतक है। यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 60वां शतक है उन्होंने 130 टेस्ट मैचों में 38 शतक लगाए है।
दिलशान ने 161 रन बनाए, जो वन-डे करियर में उनका सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 160 रन था, जो उन्होंने भारत के खिलाफ बनाया था।
- दिलशान ने 161 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका की तरफ से विश्व कप में अरविंद डिसिल्वा के 145 रनों को पीछे छोड़ दिया । डिसिल्वा ने साल 1996 में केन्या के खिलाफ ये स्कोर बनाया था जिसे 19 साल बाद दिलशान ने तोड़ दिया।
- दिलशान और कुमार संगकारा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की।दूसरे विकेट के लिए ये पार्टनरशिप वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिए अब तक की बेस्ट पार्टनरशिप है।इससे पहले भी संगकारा और दिलशान के नाम भारत के खिलाफ 200 रनों की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ थी। दूसरे विकेट के लिए श्रीलंका की तरफ से शीर्ष - 4 साझेदारी इन दोनों बल्लेबाज़ों के नाम ही हैं।
दिलशान ने विश्व कप में श्रीलंका की तरफ से ओपनिंग करते हुए तीसरा शतक लगाया।इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप में अपनी टीम के ही सलामी बल्लेेबाज जयसूर्या के विश्व कप में 3 शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।