ISL सेमीफाइनल में संजीव गोयनका व ऋषभ पंत नजर आए, दोनों की तस्वीरें हो रहीं वायरल
कोलकाता में मोहन बागान की आईएसएल फाइनल में एंट्री पर एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत और मालिक संजीव गोयनका स्टेडियम में मौजूद रहे। एलएसजी की नजर अब केकेआर के खिलाफ जीत पर है, जिससे डबल सेलिब्रेशन हो सके। गोयनका की दोनों टीमों से गहरी जुड़ाव झलकती है।
Publish Date: Tue, 08 Apr 2025 03:55:23 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Apr 2025 03:55:23 PM (IST)
आज केकेआर से भिड़ेगी लखनऊ। (फोटो- सोशल मीडिया)HighLights
- गोयनका, पंत, लैंगर स्टेडियम में दिखे बेहद उत्साहित
- एलएसजी ने मुंबई पर जीत से मनोबल बढ़ाया
- अब एलएसजी केकेआर से ईडन गार्डन्स में भिड़ेगी
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में सोमवार 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत और टीम मालिक संजीव गोयनका मोहन बागान सुपर जायंट का समर्थन करने पहुंचे।
यह मौका था इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सेमीफाइनल का, जहां मोहन बागान ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई। आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरपर्सन संजीव गोयनका एलएसजी और मोहन बागान दोनों के मालिक हैं। एलएसजी के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच विजय दहिया और क्रिकेट टीम के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
मोहन बागान की शानदार वापसी
- मोहन बागान सुपर जायंट ने सेमीफाइनल के पहले चरण में 2-1 की हार के बावजूद दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन किया। 3-2 के कुल स्कोर के साथ उन्होंने जमशेदपुर एफसी को हराकर लगातार तीसरी बार आईएसएल फाइनल में प्रवेश किया।
स्टैंड में मौजूद गोयनका और एलएसजी टीम की खुशी देखते ही बनती थी। अब मोहन बागान शनिवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी। गोयनका का अपनी दोनों टीमों के प्रति काफी लगाव है। इस जीत से वह बेहद उत्साहित नजर आए। एलएसजी की नजर डबल सेलिब्रेशन पर
- अब ऋषभ पंत और उनकी एलएसजी टीम मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में उतरेगी। मुंबई इंडियंस पर 12 रनों की हालिया जीत से उत्साहित एलएसजी का इस सीजन में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, जिसमें दो जीत और दो हार शामिल हैं।
- दूसरी ओर केकेआर सनराइजर्स हैदराबाद पर 80 रनों की शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है। क्या एलएसजी सुपर जायंट्स डबल सेलिब्रेशन कर पाएगी? यह देखना रोमांचक होगा