Asia Cup 2023: मेन्स एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी, 2 सितंबर को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
एशिया कप मेन्स का शेड्यूल जारी हो गया है। पहला मैच मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Wed, 19 Jul 2023 07:20:16 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Jul 2023 07:29:53 PM (IST)
एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारीAsia Cup 2023 Schedule: एशिया कप मेन्स का शेड्यूल जारी हो गया है। ये मैच श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाएंगे। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर 2 सितंबर को कैंडी, श्रीलंका में होगी।
![naidunia_image]()
लोकेशन के लेकर खींचतान
एशिया कप के मैचों की लोकेशन को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच काफी खींचतान चल रही थी। उसकी वजह से इस बार एशिया कप के शेड्यूल के एलान में काफी देर हुई। भारत और पाकिस्तान के बीच महीनों तक चली खींचतान के बाद आखिरकार सभी टीमों ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया। हाइब्रिड मॅाडल के तहत पाकिस्तान में सिर्फ चार मैच खेले जाएंगे बाकि 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे। पाकिस्तान में ग्रुप स्टेज के तीन और सुपर 4 स्टेज का एक मुकाबला खेला जाना है। वैसे पाकिस्तान इससे सहमत नहीं था।पीसीबी का कहना था कि श्रीलंका में सितम्बर में बारिश का मौसम होता है, जिससे मैचों का पूरा होना मुश्किल हो जाएगा।
देखिये पूरा शेड्यूल
![naidunia_image]()