T20 World Cup 2022 Schedule: ऑस्ट्रेलिया के रूप में क्रिकेट को नया चैंपियन मिला और इसके सात ही टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का समापन हो गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिंल (ICC) ने लगे हाथ अगले साल यानि 2022 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022 Schedule) का शेड्युल भी जारी कर दिया। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा और फाइनल मेलबर्न में खेला जाएगा। मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू होंगे और फाइनल 13 नवंबर को होगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के घर ही अपने खिताब का बचाव करना होगा। बता दें, 2021 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन यूएई में शिफ्ट करना पड़ा था।

ICC T20 World Cup 2022: Dates, venues

अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 45 खेले जाएंगे जो एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे। फाइनल का आयोजन 13 नवंबर 2022 को MCG में दुधिया रोशनी में किया जाएगा। सेमीफाइनल क्रमशः 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल में आयोजित किए जाएंगे।

टी 20 विश्व कप 2021 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के साथ ही अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों के रूप में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण में सीधे प्रवेश प्राप्त करेंगे।

नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज पहले दौर में खेलेंगे। चार शेष स्थान चल रहे योग्यता मार्ग के माध्यम से भरे जाएंगे।

Posted By: Arvind Dubey

IPL 2023
IPL 2023