T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप के लिए विराट कोहली ने कमर कस ली है। इसकी तैयारी के लिए विराट ने जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया। साथ ही पूर्व कप्तान वर्ल्ड कप से पहले अपना हेयरस्टाइल भी बदल चुके हैं। विराट कोहली का यह हेयरस्टाइल फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें यूजर्स उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए बधाई दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
विराट कोहली ने इस वीडियो का क्रेडिट सूर्यकुमार यादव को दिया। फैंस ने भी इस पर कमेंट किया है। कोहली को फिटनेस किंग बताया है। कुछ यूजर्स ने कहा कि विराट कोहली की फिटनेस कमाल की है। वह क्रिकेट के असली बादशाह हैं।
कोहली-हार्दिक ने बदला हेयरस्टाइल
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अपना हेयरस्टाइल बदल लिया है। उन्होंने अपना नया हेयरस्टाइल ऑस्ट्रेलिया के एक प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जॉर्डन द्वारा सेट करवाया था। वहीं हार्दिक पंड्या ने भी अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा बदलाव किया है।
विराट कोहली का विश्व कप रिकॉर्ड
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 21 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 19 पारियों में 76.81 की औसत से 845 रन बनाए। उनसे आगे रोहित शर्मा हैं। जिन्होंने 33 मैचों में 30 पारियों में 847 रन बनाए हैं।