
स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट 2026 टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। फरवरी-मार्च 2026 में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा।
BCCI ने इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है। वहीं अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। चयन में सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल को लगा है, जिन्हें इस बार 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा जितेश शर्मा भी टीम से बाहर हैं।
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही रिंकू सिंह को भी विश्व कप स्क्वॉड में जगह मिली है।
2026 टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने संतुलित टीम चुनी है, जिसमें बल्लेबाजी, ऑलराउंडर्स और गेंदबाजी तीनों विभागों में गहराई नजर आती है।
2026 टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से होगा।
यह भी पढ़ें- 'गौतम गंभीर कोच नहीं हो सकते...', कपिल देव की खरी-खरी, कोचिंग की भूमिका पर उठाए 'गंभीर' सवाल
टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले भारत में होंगे, जबकि पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है, बशर्ते पाकिस्तान फाइनल में न पहुंचे।