एजेंसी, सेंट लूसिया (T20WC 2024)। टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बीती रात सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 से मात दे दी।
इस तरह भारतीय टीम 6 अंक के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। उसका मुकाबला ग्रुप 2 की दूसरे नंबर की टीम के साथ सेमीफाइनल में होगा।
यह मुकाबला इंग्लैंड के साथ 27 जून को खेला जाएगा। बता दें, ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें हैं- दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड।
वहीं ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में से कोई एक टीम पहुंचेगी। अभी बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबला खेला जा रहा है और इसके खत्म होते ही यह फैसला हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। रोहित ने 41 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली।
जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने मुकाबला 24 रन से जीत लिया। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।