विराट-अनुष्का की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी, देखें तस्वीरें
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के विवाह के बाद का पहला रिसेप्शन दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में हुआ।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 21 Dec 2017 08:33:13 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Dec 2017 09:40:12 AM (IST)

नई दिल्ली। इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के विवाह के बाद का पहला रिसेप्शन गुरुवार को राजधानी दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में हुआ।
इस मौके पर देश विदेश के कई विशेष मेहमानों ने शिरकत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर पहुंचकर नवदंपती को आशीर्वाद प्रदान किया।
ज्ञात हो कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रधानमंत्री मोदी को इस रिसेप्शन के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड की थीम को पर्यावरण से जोड़ा गया है। इस आमंत्रण कार्ड के साथ पौधा भी अटैच है, मानो यह कपल अपने गेस्ट से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात कह रहा हो।
![naidunia_image]()
यह पहला मौका नहीं है जब विराट और अनुष्का पर्यावरण संबंधी गतिविधि में शामिल हुए। टीम इंडिया जब इस वर्ष श्रीलंका दौरे पर गई थी तब इन्होंने दाम्बुला में वृक्षारोपण किया था।
ज्ञात हो कि विराट और अनुष्का ने इटली के एक हैरिटेज रिसॉर्ट में 11 दिसंबर को शादी की। दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इटली में हुई शादी की तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी थी।
![naidunia_image]()
इस शादी में केवल परिवार के करीबी लोगों के अलावा कुछ दोस्त भी शामिल हुए। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की।
![naidunia_image]()