नई दिल्ली, खेल डेस्क। एशियन गेम्स 2023 का पहला क्वार्टर फाइनल मंगलवार को होगा। इस मुकाबले में पहली बार भारत और नेपाल की भिड़ंत होगी। टीम इंडिया रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में नेपाल की टीम को हराने उतरेगी। नेपाल ने बीते दिनों शानदार प्रदर्शन किया है। भारत और नेपाल के बीच देखने लायक मुकाबला होने की उम्मीद है।
भारत की टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही है। भारत की टीम युवा खिलाड़ियों के साथ उतर रही है। रुतुराज भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा और रिंकु सिंह जैसे धुआंधार बल्लेबाजों के साथ उतरेगी। हांगझोऊ की पिच बैटिंग पिच है, इसलिए बल्लेबाज मंगलवार को अच्छा कर सकते हैं।
भारतीय टीम की गेंदबाजी भी नेपाल के सामने मजबूत लग रही है। भारतीय टीम की गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह अगुवाई करेंगे। आवेश खान और मुकेश कुमार अर्शदीप का साथ देंगे। रवि बिश्नोई स्पिन से नेपाल को धूल चटाने उतरेंगे। उसका साथ वॉशिंगटन सुंदर देंगे।
भारत और नेपाल के बीच एशियन गेम्स 2023 का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा। यह मुकाबला हांगझोऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में होगा।
भारत और नेपाल के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर होगा।
भारत औऱ नेपाल के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मैच सोनी नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे।
भारत और नेपाल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकेंगे। अगर, आपको फ्री में मैच का आनंद लेना है, तो आपक जियो सिनेमा पर मैच देख सकेंगे।
विकेट कीपर- जे शर्मा
बैटर्स- रिंकू सिंह, आर गाइकवाड़, के मल्ला, यशस्वी जैसवाल
ऑल-राउंडर्स- वैंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, डी सिंह
बॉलर्स- अशर्दीप सिंह, ए बोहरा, रवि विश्नोई