IND U19 vs ENG U19: भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 की टीमों के बीच इस समय यूथ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला बिल्कुल नहीं चला, जहां वो 13 गेंदों पर केवल 14 रन ही बना पाए। 14 साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में अंडर-19 इतिहास का सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रचा था। हालांकि उनका बल्ला क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में नहीं चला।
भारत अंडर-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अपने कप्तान के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे सूर्यवंशी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पारी की शुरुआत की, उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़ डाला। उनकी पारी चौथे ओवर तक चली, जहां वो एलेक्स ग्रीन की गेंद पर अल्बर्ट के हाथों कैच आउट हो गए। वैभव जब पवेलियन लौटे तो उनका स्कोर 13 गेंदों में 14 रन था।
वैभव की क्षमताओं पर किसी को कोई शक नहीं है। आईपीएल 2025 से लेकर इंग्लैंड दौरे तक इस 14 वर्षीय खिलाड़ी ने लगातार अपने खेल में सुधार किया है और हर कदम पर खुद को ढाला है। हालांकि, उनकी असली चुनौती रेड बॉल क्रिकेट ही होगा।
सूर्यवंशी ने अब तक केवल पांच रेड बॉल वाले मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 10 का रहा है। इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ युवा टेस्ट उनके लिए विदेशी परिस्थितियों में अभ्यस्त होने और अपने खेल में सुधार करने के लिए एक बेहतरीन मंच है।
इंग्लैंड की अंडर-19 की प्लेइंग इलेवन): जेडन डेनली, आर्ची वॉन, हमजा शेख (कप्तान), रॉकी फ्लिंटॉफ, बेन मेयस, थॉमस रेव (विकेटकीपर), एकांश सिंह, राल्फी अल्बर्ट, जैक होम, जेम्स मिंटो, एलेक्स ग्रीन।
भारत की अंडर-19 प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्याराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, अनमोलजीत सिंह।