रायुडू को बनाया गया इस टीम का कप्तान, राष्ट्रीय टीम में वापसी की राह खुली
Vijay Hazare Trophy: अंबाती रायुडू को हैदराबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
By Kiran Waikar
Edited By: Kiran Waikar
Publish Date: Sat, 14 Sep 2019 04:38:50 PM (IST)
Updated Date: Sat, 14 Sep 2019 04:38:50 PM (IST)

हैदराबाद। अंबाती रायुडू को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। रायुडू ने पिछले दिनों ही संन्यास से वापसी करने की घोषणा की थी। इस टूर्नामेंट में खेलकर रायुडू राष्ट्रीय टीम में वापसी की दावेदारी पेश करेंगे।
रायुडू कुछ समय पहले तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने वर्ल्ड कप टीम में अनदेखी के चलते क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। रायुडू को वर्ल्ड कप में टीम में चौथे नंबर के स्थान का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन सिलेक्टर्स ने उनकी बजाए ऑलराउंडर विजय शंकर को चुना था। सिलेक्शन कमेटी चीफ एमएसके प्रसाद ने कहा था कि विजय शंकर को उनके थ्री-डायमेंशनल क्वालिटी की वजह से चुना गया था। इस पर रायुडू ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्होंने वर्ल्ड कप को देखने के लिए 3D चश्मे का ऑर्डर किया है।
रायुडू ने गुरुवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) को भेजे ईमेल में लिखा था कि वे संन्यास से वापसी करना चाहते हैं और सभी फॉर्मेट में खेलने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा था कि वे चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएल लक्ष्मण, नोएल डेविड का शुक्रिया अदा करते हैं जो कठिन समय में उनके साथ थे और उन्होंने यह बताया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
हैदराबाद टीम में उनके अलावा मोहम्मद सिराज के रूप में एक और इंटरनेशनल क्रिकेटर शामिल है। हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत 24 सितंबर को कर्नाटक के खिलाफ करेगा। इसके बाद लीग चरण में हैदराबाद को गोवा, आंध्रप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, मुंबई और केरल से भिड़ना होगा।