ICC Champions Trophy 2025: कोहली ने सिर्फ इतने मैचों में पूरे किए 14000 वनडे रन, सचिन को भी पीछे छोड़ा
IND vs PAK, ICC Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैपियंस ट्रॉफी में 14,000 रन पूरे किए। उन्होंने महज 287 पारी में यह मील का पत्थर हासिल किया, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और वनडे क्रिकेट में अपनी निरंतरता का परिचय दिया।
Publish Date: Mon, 24 Feb 2025 10:57:55 AM (IST)
Updated Date: Mon, 24 Feb 2025 10:57:55 AM (IST)
विराट का शानरादर रिकॉर्ड। (फाइल फोटो)HighLights
- कोहली ने 287 पारी में 14,000 रन पूरे किए।
- सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड 350 पारी में था।
- 14,000 रन तक पहुंचने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैपियंस ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपनी एतिहासिक पारी की बदौलत वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर एक नया मील का पत्थर स्थापित कर दिया है। मैच में 23 फरवरी रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।
कोहली का रिकॉर्ड
- विराट कोहली ने महज 287वीं पारी में 14,000 रन का आंकड़ा छू लिया है, जिससे उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 350 पारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही कोहली उन चुनिंदा तीन क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 14,000 से अधिक रन बनाए हैं।
इस क्लब में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा भी शामिल हैं, जिनको यह मील का पत्थर हासिल करने में अधिक पारी लगी। कोहली की यह उपलब्धि वनडे फॉर्मेट में लगातार अपना दबदबा बनाए रखने के कारण है।
कोहली का 14,000 रन पूरा करने का तरीका भी खास था। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रउफ के खिलाफ एक शानदार कवर ड्राइव खेलते हुए यह रन पूरा किया। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी
- मैच के पहले भाग में भारत ने पाकिस्तान को 241 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साद शकील (62), मोहम्मद रिजवान (46) और खुशदिल शाह (38) रहे।
- भारत की गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 9 ओवर में तीन विकेट लेकर बेहतरीन खेल दिखाया, जबकि हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने भी एक-एक विकेट लिया।
भारत का टूर्नामेंट में अब तक का सफर
- भारत इस मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरा था, क्योंकि उन्होंने पहले मैच में बांगलादेश को छह विकेट से हराया था। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
- कोहली और भारत की टीम इस ऐतिहासिक शानदार प्रदर्शन के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आगे की चुनौती के लिए तैयार है।
वनडे क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले प्रमुख बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर | 18,426 रन | 452 पारी |
कुमार संगकारा | 14,234 रन | 380 पारी |
विराट कोहली | 14,000 रन | 287 पारी |