Virat Kohli Birthday: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के बाद से जबरदस्त लय पकड़ी है। उनका यह सिलसिला ऑस्ट्रेलिया में चले रहे टी20 विश्व कप में भी जारी है। जहां उन्होंने अबतक 4 मैचों में तीन अर्धशतक जड़े हैं। इस बीत किंग कोहली 5 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन उनका बर्थडे सेलिब्रेशन एक दिन पहले ही शुरू हो गया है। दुनिया भर में उनके फैंस ने उन्हे शानदार तोहफा देने की योजना बना रहे हैं। इसलिए ट्विटर पर विराट कोहली को लेकर एक अलग हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग
विराट कोहली पूरी दुनिया में मशहूर है। उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। सोशल मीडिया पर भी विराट की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फॉलोअर्स के मामले में दुनिया का कोई भी क्रिकेटर कोहली के करीब नहीं आता है।
ट्विटर पर कर रहें ट्रेंड
विराट कोहली के जन्मदिन के बीच हैशटैग #KingKohliBirthdayCDP काफी ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के मुताबिक विराट कोहली के फैंस की डीपी पर यही फोटो होनी चाहिए। इस हैशटैग में सीडीपी का मतलब कॉमन डीपी है।
विश्वकप में शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक चार मैच खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के अलावा भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं। 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गया है। अब भारत का आखिरी मैच रविवार को जिम्बाब्वे से होगा। विराट ने इन चार मैचों में से तीन में अर्धशतक लगाया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली और भारत को हारे हुए मैच को जीतने में मदद की।