
Virat Kohli New Look: इसी साल होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज को भी T20 World Cup की प्रैक्टिस के रूप में देखा जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा के लिए इससे अच्छी खबर दूसरी नहीं हो सकती कि वर्ल्ड कप से पहले ही विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में आ चुके हैं। टीम इंडिया भले ही एशिया कप से बाहर हो गई, लेकिन वहां विराट का बल्ला खूब चला। इसी फॉर्म के साथ विराट विश्व कप में टीम इंडिया के साथ जाएंगे। इस बीच, विराट कोहली की नई हेयर स्टाइल सामने आई है। कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए विराट ने यह अपना नया लुक (Virat Kohli New Look) तैयार किया है। देखिए तस्वीर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 20 सितंबर से शुरू होने जा रही है। कप्तान रोहित शर्मा के पास यह बड़ा मौका है कि वे विश्व कप के लिए अपनी टीम की तैयारियों को जांच सके। पहले टी-20 के लिए खिलाड़ी मोहाली पहुंच चुके हैं और जबरदस्त प्रैक्टिस जारी है। वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली टीम में से सिर्फ अर्शदीप सिंह ही ऐसे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैं। भारत अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 को आजमाएगा जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी होंगे। ये दोनों अपनी-अपनी चोटों से उबरकर सीरीज में वापसी कर रहे हैं।
मोहाली टी20 के लिए संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत / दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर / भुवनेश्वर कुमार
मोहाली टी20 के लिए संभावित ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर
Virat Kohli arrives in Mohali. pic.twitter.com/7Dmvo2Nscd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2022