Washington Sundar को मिली नई जिम्मेदारी, चेन्नई जिला चुनाव में युवाओं को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
बॉर्डर-गावस्कर चार टेस्ट मैच सीरीज में भारत को जीतने में वाशिंगटन सुंदर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 25 Jan 2021 03:37:55 PM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Jan 2021 03:38:34 PM (IST)

भारतीय क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब नए लक्ष्य में जुड़ गए हैं। वह अब चेन्नई के जिला चुनाव में मतदाताओं को प्रेरित करेंगे। चेन्नई कॉरपोरेशन ने सुंदर को युवाओं मतदान देने के लिए आकर्षित करने के लिए चुना है। नागरिक निकाय ने खिलाड़ी के साथ अपने सोशल मीडिया अभियान को भी शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसमें हैशटैग #IthuNammalnnings का इस्तेमाल किया जाएगा। चेन्नई नगर निगम ने हाल ही में कॉलेज के छात्रों के साथ ओपन माध्यम से निगम के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की थी। निगम अधिकारियों के अनुसार स्टेला मैरिस कॉलेज में अभियान शुरू हुआ था। जहां लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। वहीं शहर के अन्य कॉलेजों में भी अभियान चलाया जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर चार टेस्ट मैच सीरीज में भारत को जीतने में वाशिंगटन सुंदर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चौथे मैच में डेब्यू करने के साथ पहली पारी में जहां 89 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं 62 रन की पारी खेल टीम को मुश्किलों से उबारा था। इंडियन टीम ने अंतिम मैच 328 रन का पीछा करते हुए जीता था और सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
वाशिंगटन सुंदर के करियर पर एक नजर
वाशिंगटन सुंदर ने अब तक 1 टेस्ट, 1 वनडे और 21 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट मैच में जहां 1 अर्धशतक और 4 विकेट ले चुके हैं। वनडे में 65 रन देकर 1 विकेट लिया है। वहीं टी-20 में 18 विकेट लिए और 22 रन देकर तीन विकेट उनका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।