Kieron Pollard Retirement: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वेस्टइंडीज के सुपरस्टार कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए 15 साल तक खेले। पोलार्ड इस समय भारत में हैं, जहां वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 34 साल के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज की लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कप्तान थे। पोलार्ड उस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे, जिसने 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। पोलार्ड चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने के लिए जाने जाते हैं। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छी पकड़ मानी जाती है है और इन्हें दुनिया के बेहतरीन ऑलराउन्डर्स में शुमार किया जाता है।
A legend bids farewell to international cricket.
Kieron Pollard has called time on an extraordinary West Indies career.
Read more ⬇️https://t.co/jjDzd7ZOm6
— ICC (@ICC) April 20, 2022
कैसा रहा करियर?
कीरोन पोलार्ड ने 123 वनडे मैच खेले, जिसमें 2706 रन बनाए और 55 विकेट लिए। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन T20I बल्लेबाजों में से एक थे। पोलार्ड 101 मैचों में 135.14 के स्ट्राइक रेट से 1568 रन बनाए थे। पोलार्ड ने आखिरी बार भारत में फरवरी 2022 में खेला था, जब उन्होंने वनडे और टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व किया था, जिसमें मेहमान टीम हार गई थी। वह 587 मैचों में 11,509 मैचों के साथ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में पोलार्ड के ज्यादातर रन दुनिया भर की टी20 लीग में फ्रेंचाइजी के लिए आए हैं।
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close
- # West Indies
- # cricketer
- # Kieron Pollard
- # announce
- # retirement
- # international cricket
- # MI
- # IPL
- # कीरोन पोलार्ड
- # संन्यास
- # अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
- # आईपीएल
- # मुंबई इंडियन्स