स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar की जल्द ही शादी होने वाली है। उनकी सगाई Saaniya Chandhok के साथ हुई है, (arjun tendulkar engagement) जो रवि घई (Ravi Ghai) की पोती हैं । सगाई की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार Arjun Tendulkar की होने वाली पत्नी Saaniya Chandhok कोई पब्लिक फिगर नहीं हैं। लेकिन वह मुंबई के बहुत बड़े कारोबारी घराने से जुड़ी हुई हैं। भारत सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, सानिया मुंबई में मिस्टर पॉज पेट स्पा (Mr. Paws) एंड स्टोर एलएलपी में एक नामित भागीदार और निदेशक हैं।
यानी Saaniya Chandhok पेट केयर से जुड़ी हुई हैं। मिस्टर पॉज पेट स्पा में पालतू कुत्तों और बिल्लियों को ग्रूमिंग और उपचार दिया जाता है। इस स्पा में कोरियाई माइक्रोबबल थेरेपी और जापानी हाइड्रोथेरेपी जैसे विशेष उपचारों से कुत्तों की त्वचा और बालों की देखभाल की जाती है।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बेटे (sachin tendulkar son) अर्जुन का क्रिकेट करियर बहुत खास नहीं हैं। आईपीएल 2025 में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम में जगह मिली थी। उनका प्रदर्शन सीमित ही रहा। उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि अर्जुन गोवा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। अर्जुन ने फर्स्ट क्लास मैचों में अबतक 23.13 की औसत से 532 रन बनाए हैं, वहीं 33.51 की औसत से 37 विकेट झटके हैं।