कोलकाता (एजेंसी)। बंगाल महिला क्रिकेट टीम की तीन पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा चयनकर्ता रविवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। ये तीनों ही अंडर 23 टीम की चयन ट्रायल के लिए जा रही थीं। जानकारी के मुताबिक ये तीनों एक ही कार में सवार होकर बंगाल में बंगाल में बीरभूम जिले में सुरी जा रही थीं। तभी शक्तिगढ़ इलाके में इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में बंगाल की पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा चयनकर्ता चंदना मुखर्जी, पूर्णिमा चौधरी और श्यामा डे घायल हुईं है। ये तीनों अंडर 23 टी 20 ट्रॉफी के चयन ट्रायल के लिए जा रहीं थी, तभी उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इनमें से पूर्णिमा और चंदना भारत के लिए खेल चुकीं हैं। इन तीन पूर्व खिलाड़ियों के साथ ही कार के चालक बिस्वजीत परिधा को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के एक अधिकारी ने बताया- तीनों महिला चयनकर्ताओं को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं और तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है। हमारा एसोसिएशन इस मामले को देख रहा है। पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर डायना इडुलजी ने हमारी इस कोशिश के लिए हमें धन्यवाद भी दिया है।
उधर अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि डॉक्टर लगातार तीनों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इनमें से दो महिला चयनकर्ताओं को सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। सभी को कई चोटें लगी हैं। दो को चेहरे पर चोट है और उन्हें बड़े फ्रैक्चर हुए हैं जिसके चलते उनकी सर्जरी करनी पड़ेगी। तीनों घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है।
उधर डायना ने कहा- मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात की है और उन्होंने कहा कि CAB इस मामले को देख रहा है। उन्होंने तीनों चयनकर्ताओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश अपने अधिकारियों को दिए हैं। अंडर 23 टी 20 ट्रॉफी में बंगाल को अपना पहला मैच 12 नवंबर को ओडिशा के खिलाफ खेलना है।