खेल डेस्क, नई दिल्ली। Australia vs New Zealand: विश्व कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगाकर ऑस्ट्रेलिया विजय रथ पर सवार हो चुकी है। दिल्ली में मैक्सवेल ने धमाकेदार पारी खेली। जिसकी बदौलत कंगारू ने नीदरलैंड्स को 309 रन से करारी मात दी। वहीं, न्यूजीलैंड टीम पिछले मुकाबले में इस वर्ल्ड कप की पहली हार झेलकर आ रही है। अब आमने सामने की लड़ाई में कीवी की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी। वहीं, कंगारू जीत का चौका लगाकर प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने के फिराक में होगी।
मैक्सवेल की शतकीय पारी के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और शतक जड़ दिया। वहीं, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने विश्व कप की पहली अर्धशतकीय पारी खेली। ट्रैविस हेड भी अपनी चोट से उभर रहे हैं। यानी कंगारू सहीं वक्त पर खतरनाक हो रहे हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से पिछले मैच में डेरिल मिचेल ने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा। हालांकि नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने उनकी पारी पर पानी फेर दिया।
दोनों टीमों के बीच अब तक 141 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें 95 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 39 मुकाबलों में बाजी मारी है। सात मैच बेनतीजा रहे हैं। विश्व कप में कीवी का रिकॉर्ड कंगारू के खिलाफ अच्छा नहीं है। अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में से 3 में जीत मिली है। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने कंगारू को वनडे में 2017 में हराया था।
धर्मशाला में गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इस विश्व कप में जितने मैच यहां खेले गए। खिलाड़ियों को स्पोर्टिंग विकेट मिला है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच में यहां हाई स्कोर देखने को मिल सकता है।
शनिवार (28 अक्टूबर) को धर्मशाला में बारिश की संभावना नहीं है। धुंधली धूप के साथ ठंडा दिन रहने का अनुमान है। तापमान 17 डिग्री से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जॉश हेजलवुड।
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरियल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
बल्लेबाज- स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, क्विंटन डी कॉक
ऑलराउंडर- मैक्सवेल, डेरिल मिचेल
गेंदबाज- एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मिचेल सेंटनर