World Cup 2023: श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगा झटका, विश्व कप से बाहर हुआ ये मैच विनर
ICC World Cup 2023: श्रीलंका टीम ने अब तक टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद तीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है। चमिका करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Sun, 29 Oct 2023 02:26:41 PM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Oct 2023 02:26:41 PM (IST)
श्रीलंका क्रिकेट टीम।खेल डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023: श्रीलंका टीम के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम का अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। टीम के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा जांघ में चोट के चलते वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह दुष्मंथा चमीरा स्क्वॉड में शामिल किया गया है। चमीरा के पास खेलने का काफी अनुभव है। वो 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं।
श्रीलंका टीम ने अब तक टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद तीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है। चमिका करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं। दासुन शनारा और मथीसा पथिराना विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। श्रीलंका को टूर्नामेंट के पांच मैचों में अब तक दो में जीत मिली है। यदि टीम को सेमीफाइनल की रेस में बनने रहना है तो अफगानिस्तान को हराना होगा।
सोमवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका का आमना-सामना होगा। विश्व कप में दोनों टीमों की स्थिति समान है। दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में अफगान और श्रीलंका के बीच दो मैच खेले गए हैं। दोनों ही मैच में श्रीलंका ने बाजी मारी थी।
विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम
कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुष्मंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजया डी सिल्वा, महीष तीक्षणा, डुनिथ वेल्लालागे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।