खेल डेस्क, नई दिल्ली। New Zealand vs Afghanistan: न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 में चौथी जीत दर्ज की। उन्होंने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया। अफगान टीम 289 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.4 ओवर में 139 पर ऑलआउट हो गई।
चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 288/6 रन बनाए। विल यंग (54), टॉम लैथम (68) और ग्लेन फिलिप्स (71) ने अर्धशतक जमाए। अफगान से नवीन-उल-हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट झटके।
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का स्कोर बोर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
पहला विकेट- रहमनुल्लाह गुरबाज (11 रन) बोल्ड मैट हेनरी
दूसरा विकेट- इब्राहिम जादरान (14 रन) कैच सैंटनर बॉल बोल्ट
तीसरा विकेट- हशमतुल्लाह शाहिदी (8 रन) कैच सैंटनर बॉल फर्ग्यूसन
चौथा विकेट- अजमतुल्लाह उमरजई (27 रन) कॉट लैथम गेंद बोल्ट
पांचवां विकेट- रहमत शाह (36 रन) कैच एंड बॉल रचिन रवींद्र
छठा विकेट- मोहम्मद नबी (7 रन) बोल्ड सैंटनर
सातवां विकेट- राशिद खान (8 रन) कैच डेरिल मिचेल बॉल फर्ग्यूसन
आठवां विकेट- मुजीब उर रहमान (4 रन) कैच विल यंग बॉल फर्ग्यूसन
नौवा विकेट- नवीन उल हक (0) कैच चैपमैन बॉल सैंटनर
दसवां विकेट- फजलहक फारूकी (0) कॉट डेरिल बॉल सैंटनर
पहला विकेट- डेवोन कॉन्वे (20 रन) LBW मुजीबर-उर-रहमान
दूसरा विकेट- रचिन रविंद्र (32 रन) बोल्ड अजमतुल्लाह उमरजई
तीसरा विकेट- विल यंग (54 रन) कैच इकराम अलीखिल बॉल अजमतुल्लाह उमरजई
चौथा विकेट- डेरिल मिशेल (1 रन) कैच इब्राहिम जादरान बॉल राशिद खान
पांचवां विकेट- ग्लेन फिलिप्स (71 रन) कैच राशिद खान बॉल मुजीब-उर-रहमान
छठा विकेट- टॉम लैथम (68 रन) बोल्ड नवीन-उल-हक
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, ट्रेट बोल्ट।
हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजाई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजहलक फारूकी।