नई दिल्ली। ICC World Cup 2023: 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए भारत तैयार है। 12 साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन इस सरजमीं पर हो रहा है। तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की विजेता बनी थी। अब तीसरी बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में चैंपियन बनने उतरेगी। एशिया कप 2023 को छोड़ दिया जाए, तो 2011 के बाद से ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है। 11 टूर्नामेंट में सिर्फ 1 जीता है। पिछली बार जीत 2013 चैंपिंयस ट्रॉफी में मिली थी।
एमएस धोनी की कप्तानी में 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने 2012 टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया था। तब टीम सुपर-8 में ही बाहर हो गई। हालांकि धोनी ने 2013 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वह टी20 वर्ल्ड कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बन गए। उसके बाद टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार गई थी। इंग्लैंड के ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से शिकस्त दी थी। इस हार के बाद भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। भारतीय टीम पिछले 9 आईसीसी टूर्नामेंट में फेल रही है। इस दौरान चार बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। चार बार सेमीफाइनल में हार मिली है।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी। उनकी कप्तानी में टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई थी। उसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली। वह पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करेंगे। रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बना चुके हैं।