खेल डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की है। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन की बड़ी हार दी है। आस्ट्रलिया की तरफ से डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने शतक जड़कर जीत में बड़ा योगदान दिया। उसके बाद एडम जम्पा ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की हार में आखिरी कील ठोंक दी।
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टोस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 368 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान आस्ट्रेलिया के बॉलरों के सामने टिक नहीं पाई और 45.3 ओवर में सिर्फ 305 रन ही बना सकी।
आस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग जोड़ी डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 259 रनों की पार्टनरशिप की। एडम जम्पा और मार्कस स्टोयनिस ने कमाल की बॉलिंग की। जम्पा ने 4 और स्टोयनिस ने 2 विकेट लिए।
मैच- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, 18वां मैच, वर्ल्ड कप 2023
स्थान- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू, कर्नाटक
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ी बेहतरीन क्रिकेट खेली। एडम जम्पा की अगुवाई में सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाएं। श्रीलंका को बड़े स्कोर पर जाने से रोक दिया। वहीं, बल्लेबाजी में मिशेल मार्श और जॉस इंग्लिस ने वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए कंगारू की टीम पक्की कर दी। हालांकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बल्ले ने खामोशी पकड़ी हुई है। एडम जम्पा को 150 वनडे क्रिकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत है।
शुरुआती दो मैचों में जीत के साथ पाकिस्तान ने विश्व कप में जोरदार शुरुआत की, लेकिन मेजबान भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में हार नसीब हुई। उस मैच में पाक के पांच टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने काफी सधी हुई शुरूआत की। बाबर आजम के आउट होते ही टीम बिखर गई। 8 विकेट महज 36 रन के अंदर गिर गए। हार के बावजूद कप्तान बाबर अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेंगे इसकी संभावना ना के बराबर है।
पहले दो मैच में असफल होने के बाद मिशेल मार्श ने आखिरकार लय हासिल कर ली। लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला। अगर मार्श अगर इसी अंदाज में रन बनाना जारी रखते हैं तो विरोधी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं। पाकिस्तान मिशेल मार्श को रोकने के लिए शाहीन शाह अफरीदी के भरोसा रहेगा। भारत के खिलाफ शाहीन ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा का विकेट अपने नाम किया था। पिछले 19 वनडे मुकाबलों में शाहीन अफरीदी ने हर मैच में विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व कप में जीत की राह पर चल पड़ी है। अगर इतिहास पर नजर डाले तो उन्हें रोकना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात संस्करण में ऑस्ट्रेलिया हर बार नॉकआउट स्टेज में पहुंची है। कंगारू के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम भारत में 51 छक्के दर्ज है। जो कि किसी भी फॉर्मेट में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए भारत में सर्वाधिक छक्के हैं। पाकिस्तानी खेमे में बाबर आजम के रूप में एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73.50 की औसत से रन बनाए है।
दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में 107 मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 69 मैच जीते हैं। जबकि पाकिस्तान को 34 मैचों में जीत नसीब हुई है। 3 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए। 1 मैच ड्रॉ रहा। वनडे विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों का आमना-सामना 10 बार हुआ है। इस मेगा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया 6-4 से आगे है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग है। यहां क्रिकेट फैंस हाई स्कोर खेल की उम्मीद कर सकते हैं। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बेंगलुरू में दिन में बादल छाए रहेंगे। दोपहर में तापमान 29-30 डिग्री और शाम में 24-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है।
मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉस इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।
कप्तान- डेविड वॉर्नर
उपकप्तान- मिचेल मार्श
विकेटकीपर- जोश इंग्लिस, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज- बाबर आजम, मार्नस लाबुशेन, अब्दुल्लाह शफीक
ऑलराउंडर्स- ग्लेन मैक्सवैल
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, हसन अली, हारिस रऊफ