खेल डेस्क, नई दिल्ली। Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लिए। इस वनडे विश्व कप में दूसरी बार पांच विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंन 1 ओवर मेडन और 5 बॉल वाइड फेंकी।
वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ सबसे ऊपर थे। दोनों के नाम 44-44 विकेट थे। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर विश्व कप में 45 विकेट झटक लिए है। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
मोहम्मद शमी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ग्लेन मेग्रा हैं। उनके नाम 71 विकेट दर्ज हैं। मुरलीधरन 68 विकेट के साथ दूसरे और मिशेल स्टार्क 56 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है।
Most wickets for #TeamIndia in Men's ODI World Cups ✅
Joint-highest five-wicket hauls (3) in Men's ODI World Cups ✅
A milestone-filled evening for @MdShami11 👏👏#CWC23 | #MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/mJwtbOEyTM
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
मोहम्मद शमी- 45 विकेट
जहीर खान- 44 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 44 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 33 विकेट
अनिल कुंबले- 31 विकेट