एजेंसी, पुणे। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे विश्व कप के 32वें मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया। अफ्रीका ने 190 रनों से मैच अपने नाम किया। एमसीए स्टेडियम में क्विंटन डीकॉक और रासी वैन ने शतक लगाया। केशव महाराज को 4 और मार्को यानसान को 3 सफलता मिली। कीवी टीम पर जीत के साथ साउथ अफ्रीका के 12 अंक हो गए। टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर है। जबकि 7 मैचों में लगातार तीसरी हार के साथ न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। दक्षिण अफ्रीका एक मैच जीतकर नॉकआउट में प्रवेश कर जाएगा। मैच की बात करें तो कीवी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 357 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका का अगला मैच 5 नवंबर को भारतीय टीम से होगा। वहीं, न्यूजीलैंड 4 नवंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी।
पहला विकेट- डेवॉन कॉन्वे (2 रन), विकेट- जानसेन, 8-1 रन
दूसरा विकेट- रचिन रविंद्र (9 रन), विकेट- जानसेन, 45-2 रन
तीसरा विकेट- विल यंग (33 रन), विकेट- कोएट्जी, 56-3 रन
चौथा विकेट- टॉम लैथम (4 रन), विकेट- रबाडा, 67-4 रन
पांचवां विकेट- डेरेल मिचेल (24 रन), विकेट- केशव महाराज, 90-5 रन
छठा विकेट- मिचेल सेंटनर (7 रन), विकेट- केशव महाराज, 100-6 रन
सातवां विकेट- टिम साउदी (7 रन), विकेट- जानसेन, 109-7 रन
आठवां विकेट- जिमी नीशम (0 रन), विकेट- केशव, 110-8 रन
नौवां विकेट- ट्रेंट बोल्ट (9 रन), विकेट- केशव, 133-9 रन
दसवां विकेट- ग्लेन फिलिप्स (69 रन), विकेट- कोएट्जी, 167-10 रन
पहला विकेट- टेम्बा बावुमा (24 रन), विकेट- ट्रेंट बोल्ट, 38-1 रन
दूसरा विकेट- क्विंटन डीकॉक (114 रन), विकेट- टिम साउदी, 238-2 रन
तीसरा विकेट- रसी वेन डेर डुसेन (133 रन), विकेट- साउदी, 316-3 रन
चौथा विकेट- डेविड मिलर (53 रन), विकेट- जिमी नीशम, 351-4 रन
डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
क्विटन डिकॉक, टेम्बा बवूमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, जेराल्ड कट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगि एनगिडी।
SF vs NZ LIVE: ताजा स्कोर जाने के लिए यहां क्लिक करें
अंक तालिका में टॉप 3 में मौजूद दो टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले की। दक्षिण अफ्रीका एक बेहद रोमांचक और दबाव से भरपूर मैच में पाकिस्तान को हराकर आ रही है। वहीं, न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 5 रन से हार झेलकर आ रही है। सेमीफाइल का टिकट कटा चुकी दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच देखने लायक होगा। धर्मशाला के सर्द वादियो में ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने कंगारू के पसीने छुड़ा दिए थे।
जिमी नीशम के आने से जहां कीवी के नीचले क्रम को मजबूती मिली है। वहीं, ग्लेन फिलिप्स की फिरकी टीम को फायदा पहुंचा रही है। दक्षिण अफ्रीका ने अपने नीचले क्रम की जूझारू बल्लेबाजी के बदौलत विश्व कप में टारगेट का पीछा करते हुए जीत का स्वाद चख लिया। हालांकि कप्तान टेम्बा बवूमा और डेविड मिलर की फॉर्म अफ्रीकी खेमे के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का नमूना पेश किया। ऐसे में टीम में रबाडा की एंट्री से बॉलिंग और भी धारदार नजर आ रही है।
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 71 वनडे मैच खेले गए है। अफ्रीका ने 41 मैच जीते हैं, जबकि कीवी टीम को 25 मुकाबलों में जीत मिली है। 5 मैच का नतीजा नहीं निकला है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 29 फरवरी 1992 को खेला गया था। जिसमें कीवी ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। विश्व कप में अब तक दोनों टीमों का आमना-सामना 8 बार हुआ है। जिनमें छह मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते है।
विश्व कप 1992- न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता मैच
विश्व कप 1996- दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से मैच जीता
विश्व कप 1999- दक्षिण अफ्रीका ने 74 रनों से जीता मैच
विश्व कप 2003- न्यूजीलैंड 9 विकेट से जीता
वर्ल्ड कप 2007- न्यूजीलैंड को 5 विकेट से जीत मिली
वर्ल्ड कप 2011- न्यूजीलैंड ने 49 विकेट से मैच जीत लिया
विश्व कप 2015- न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से मुकाबला जीता
वर्ल्ड कप 2019- न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता मैच
इस विश्व कप में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर दो मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। पहला मैच टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया है। जहां भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, अफगानिस्तान ने इसी मैदान पर श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। इससे साफ है कि पुणे में जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी लेगी। पुणे की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां बाउंस अच्छा रहता है। नई गेंद से बैट्समैन को खेलने में थोड़ी परेशानी होती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है गेंद रुककर आती है।
पुणे में पहली पारी का औसत स्कोर 294 रन।
पुणे में दूसरी पारी का औसत स्कोर 274 रन।
कप्तान- रचिन रविंद्र
उपकप्तान- एडन मारक्रम
विकेटकीपर- टॉम लैथम
बल्लेबाज- क्विंटन डी कॉक, डेवन कॉन्वे, विल यंग, हेनरिक क्लासेन, डेरिल मिचेल
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, मिशेल सैंटनर