खेल डेस्क, नई दिल्ली। World Cup 2023 New Zealand vs Sri Lanka: वनडे विश्व कप के 41वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। यह मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ कीवी ने सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।
इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में 172 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
न्यूजीलैंड की जीत के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचना का सपना लगभग टूट गया है। विश्व कप में अब तक तीन टीमें भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बना ली है। न्यूजीलैंड ने चौथी टीम के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना होगा।
विश्व कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका का 11 बार आमना-सामना हुआ है। कुल मिलाकर रिकॉर्ड श्रीलंका के पक्ष में है। जिसने कीवी को 6 बार हराया है। ब्लैक कैप्स 2003 से 2011 तक लगातार पांच मैचों में श्रीलंका से हार गया। न्यूजीलैंड ने पिछले दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में श्रीलंका को हराया है। वहीं, क्रिकेट के सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड श्रीलंका पर बढ़त बनाए हुए है। टी20 और टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड का दबदबा है। दोनों टीमों ने अब तक 101 मैच खेले हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 51 मैचों में जीत हासिल की है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम चौथे वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी करेगा। बेंगलुरु के मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले दस मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत 304 रन रहा है। न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। ब्लैक कैप्स ने 401 रन बनाए थे, लेकिन DLS मैथड से हार का सामना करना पड़ा।
बारिश और तूफान मैच में बाधा डाल सकते हैं। AccuWeather के अनुसार, न्यूजीलैंड और श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में बरसात खलल डाल सकती है। वर्षा की 90 प्रतिशत संभावना है। बादल छाए रहेंगे। तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
विकेटकीपर- कुसल मेंडिस, डेवन कॉन्वे
बल्लेबाज- केन विलियमसन (कप्तान), डेरियल मिचेल, पथुम निसांका
ऑलराउंडर- मिचेल सेंटनर (उपकप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, दिलशान मदुशंका, टिम साउदी