खेल डेस्क, नई दिल्ली। Sadeera Samarawickrama: विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने शतक जड़ा। उन्होंने 89 गेंदों का सामना कर 108 रन बनाए। अपनी पारी में सदीरा ने 11 चौके व दो छक्के भी लगाए। यह उनके वनडे करियर की पहली सेंचुरी है। उनके और कुसल मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 111 रन की पार्टनरशिप हुई। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 344 रन बनाए। यह पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर है।
सदीरा समरविक्रमा ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में वो शून्य पर आउट हुए थे। उन्होंने अपना पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ ही जड़ा। शाहीन अफरीदी, हसन असली जैसे तेज गेंदबादों के सामने उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की और रन जुटाए।
सदीरा समरविक्रमा ने श्रीलंका के लिए चौथे नंबर पर उतरकर सेंचुरी लगाई। उन्होंने महेला जयवर्धने और अरविंद डिसिल्वा की बराबरी की। इन दोनों पूर्व बल्लेबाजों ने नंबर चार पर शतक लगाया हैं। नंबर 4 पर 12 वर्ष बाद किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने शतक ठोका है। आखिरी बार जयवर्धने ने ऐसा किया था। उन्होंने विश्व कप 2011 में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था।
28 वर्षीय के सदीरा समरविक्रमा अब तक 8 टेस्ट, 25 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 1 शतक की सहायता से 281 रन, वनडे में एक शतक और पांच अर्धशतक से 746 रन और टी20 में 111 रन बना चुके हैं।