ICC ने सचिन तेंदुलकर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, उनके आने से ही शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए वैश्विक राजदूत नामित किया गया है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 03 Oct 2023 08:31:41 PM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Oct 2023 09:15:48 PM (IST)
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)खेल डेस्क, नई दिल्ली। Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को ICC ने वनडे विश्व कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। उन्हें विश्व कप का ग्लोबल एंबेसडर बनाया गया है। सचिन 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रॉफी लेकर जाएंगे। इसके बाद विश्व कप आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम पिछले बार की फाइनलिस्ट हैं।
सचिन तेंदुलकर ने ग्लोबल एंबेसडर नामित होने पर कहा कि 1987 में बॉल बॉय से लेकर 6 बार देश का प्रतिनिधित्व करना। विश्व कप का मेरे दिल में खास स्थान रहा है। 2011 का वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण पल रहा। भारत में हो रहे विश्व कप में इतनी सारी टीमें और खिलाड़ी मजबूती से लड़ने वाले हैं। मैं इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह एडिशन छोटो बच्चों को खेलों में आने और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरणा देगा।
इन पूर्व खिलाड़ियों को बनाया गया ब्रांड एंबेसडर
आईसीसी ने विवियन रिचर्ड्स, एबी डिविलियर्स, ऑएन मॉर्गन, एरोन फिंच, मुथैया मुरलीधन, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मिताली राज और मोहम्मद हफीज को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।