खेल डेस्क, नई दिल्ली। Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत से की। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला शनिवार को अफगानिस्तान के साथ हुआ। बांग्लादेश ने यह मैच 6 विकेट से जीत दिया। दोनों टीमों के बीच मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के बाद बांग्लादेश के दो अंक हो गए हैं। वे अंक तालिका में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान की पारी 156 रनों पर समेट दी। टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधित 47 रन बनाए। उन्होंने 62 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का लगाया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने आए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। अच्छी शुरुआत के बावजूद अफगान की पारी 37.2 ओवर में खत्म हो गई।
गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ने 22 रन बनाए। मध्यक्रम में रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 18-18 रनों का योगदान दिया। राशिद खान 8, नबी 6 और जादरान 5 रन ही बना सके। मुजीब उर रहमान ने एक रन बनाया। उल हक खाता भी खोल नहीं सके। फजलहक फारूकी 0 पर नाबाद रहे।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन ने 3-3 विकेट लिए। शरीफुल को दो सफलता मिली। मुस्ताफिजुर और तस्कीन ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच 15 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें अफगानिस्तान ने 6 मैच जीते हैं। वहीं, बंगाल को 9 मुकाबलों में जीत मिली है। आखिरी बार दोनों टीम एशिया कप 2023 में टकराई थीं। जहां बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से हराया था।
धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। मिडिल ओवरों में स्पिनरों का जलवा देखने को मिलेंगे। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है। यहां चेज करते हुए जीत 60 प्रतिशत है। टॉस जीतकर कप्तान पहले फिल्डिंग चुन सकते हैं। इस स्टेडियम में 9 पिचे हैं, लेकिन विश्व कप के लिए 3 का इस्तेमाल किया जाएगा। यहां काली मिट्टी वाली पिचों पर बॉलर्स को फायदा मिलता है। यहां का विकेट लगातार उछाल प्रदान करता है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को धर्मशाला में बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इस मैच के लिए ओस गेम चेंजर साबित हो सकती है।
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्ला उमरजई, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, इकराम अलीखिल।
शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम।
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान),नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, अब्दुल रहमान, फजलहक फारूकी।
विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज, लिटन दास (उपकप्तान)
बल्लेबाज- इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान
ऑलराउंडर्स- शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नबी, मेहदी हसन मिराज
गेंदबाज- राशिद खान, मुजीब उर रहमान, तस्कीन अहमद
मेहदी हसन मिराज ने दोनों वार्म-अप मैच में अर्धशतक लगाए हैं। मुश्फिकुर रहीम ने इस साल 15 वनडे पारियों में 90.83 की स्ट्राइक रेट से 595 रन बनाए हैं। राशिद को भारत में खेलने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने भारत में 13 वनडे मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं।