
Josh Hazlewood, WTC Final 2023: आईपीएल का 16वां सीजन खत्म होने के बाद अब फैंस की निगाहें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर टिकी है। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 1 जून से खेला जाएगा। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में आमने-सामने होगी। यह मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम में वापसी के लिए मैदान पर पसीना बहाते नजर आए।
जोश हेजलवुड चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर है। वह भारत दौरे पर टीम के साथ आए थे। लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा। आईपीएल में आरसीबी के लिए मैदान में उतरे हेजलवुड फिर से अनफिट हो गए। जिसके कारण उन्हें वापस वतन जाना पड़ा।
आईसीसी से बात करते हुए जोश हेजलवुड ने अपनी फिटनेस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मुझे अभी चोट महसूस नहीं हो रही है। मैं नेट्स में पूरी क्षमता से गेंदबाजी करने पर ध्यान दे रहा हूं। मैं हर नेट सेशन में अच्छी गेंदबाजी करना चाहता हूं। मैं आईपीएल में अपनी क्षमता के अनुरूप बॉलिंग नहीं कर सकता। अब कुछ सप्ताह के आराम के बाद पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।
भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच के लिए ऑस्ट्रलिया टीम का एलान हो गया है। इसमें गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का नाम भी शामिल है। जोश हेजलवुड यदि पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह बोलैंड को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, शमी, सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरूम ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, नाथन लायन, टोड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।