WTC final pitch weather report: भारत के हर नागरिक की निगाहें इंग्लैंड में खेले जा रहे मैंचों के ऊपर बनी हुई है। ऐसे में मानसून का आगमन दर्शकों और खिलाड़ियों की दिल की धड़कन की गति को बढ़ा देता है। 18 जून को साउथहैम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है, जिसे लेकर कई सारी बातों का ध्यान रखा जा रहा है। खासतौर पर लोगों का ध्यान जहां पिच पर बना हुआ है तो वहीं मौसम के रंग बदलने का भी डर बना हुआ है।
दरअसल भारतीय टीम पहली बार न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट खेलने जा रही हैं और उनके फैंस पिच के बारे में अधिक जानकारी लेने के इच्छुक है। लेकिन इस बीच मौसम को पीछे छोड़ना नामुमकिन है। साउथहैम्प्टन में खेला जा रहा मैच दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसी स्थिति में जहां पिच बेहद महत्व रखती है वहीं मौसम पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर मौसम खराब हुआ तो पिच की महत्वता कोई काम की नहीं रहेगी। इसलिए चलिए जानते हैं 18 से22 जून तक इंग्लैंड का मौसम कैसा रहने वाला है?
मैच के दौरान हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल इंग्लैंड में बारिश का मौसम देखने को मिल रहा है। ऐसे में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी झमाझम बरसात होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। 18 जून के तापमान की अगर बात करें तो इंग्लैंड का तापमान 16-11 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 85-89%, हवा 15-30 मिलोमीटर, बारिश 80-90% की आशंका है। वहीं 19 जून के तापमान की अगर बात करें तो 19-13 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 75-88%, हवा 10-15 किलोमीटर, बारिश 80-70 प्रतिशत की संभावना नजर आ रही है। 20 जून के तापमान पर नजर डालें तो 18-12 डिग्री सेल्यियस, ह्यूमिडिटी 82-87%, हवा 15-30 किलोमीटर, बारिश 80-90 प्रतिशत की संभावना से हो सकती है। 21 जून में इंग्लैंड का तापमान 18-12 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 78-86%, हवा 10-15 किलोमीटर, बारिश 70 प्रतिशत की संभावना के साथ हो सकती है। 22 जून का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 78-86%, हवा 15-25 किलोमीटर, बारिश 70-60% होने की संभावना है।
मैच के लिए कैसी रहेगी पिच
किसी भी मैच को खेलने में पिच का एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। 18 जून से खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए काफी टाइम पहले से ही पिच की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। इसे लेकर ग्राउंड्समैन सिमोन ली ने बताया कि इस खास पिच में पेस और बाउंस होगी। उन्होनें क्रिकइंफो से कहा कि निजी तौर पर मैं पिच में पेस, बाउंस और कैरी चाहता हूॅं। इंग्लैंड के मौसम में ज्यादातर समय हम ऐसा नहीं कर पाते हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान मौसम सही रहेगा।
हमें उम्मीद है कि इस बार हम पेस और हार्ड पिच तैयार कर सकेंगे। उन्होनें बताया कि पिच में पेस होने से यह टेस्ट क्रिकेट को उत्साहित बनाता है। ली ने कहा कि भले ही वह गति और उछाल वाली पिच बनाना चाहते हैं, लेकिन वह यह भी नहीं चाहते हैं कि पिच केवल सीम मूवमेंट की तरफ एकतरफा हो जाए। उन्होंने कहा, "गति से टेस्ट क्रिकेट रोचक हो जाता है और मैं ऐसी पिच बनाना चाहता हूं जिससे क्रिकेट फैंस को मजा आए। पिच ऐसी हो जिसकी हर गेंद फैंस देखना चाहें। बल्ले और गेंद में टक्कर होने पर मेडन ओवर भी रोचक लगता है।"