WWC Final: सट्टा बाजार की नजर में यह टीम जीत की दावेदार
इंग्लैंड भले ही प्रारंभिक मैच में भारत से हार चुका है, लेकिन सट्टा बाजार के अनुसार इंग्लैंड ही विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 23 Jul 2017 09:47:44 AM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Jul 2017 03:33:02 PM (IST)
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर महिला विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। मेजबान इंग्लैंड भले ही प्रारंभिक मैच में भारत से हार चुका है, लेकिन सट्टा बाजार के अनुसार इंग्लैंड ही विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है।
यूके की सट्टेबाजी कंपनी विलियम हिल के अनुसार इंग्लैंड के विश्व कप जीतने की संभावना 4/7 है जबकि भारत की उम्मीदें 11/8 है। लेडब्रूक्स ने हीथर नाइट की इंग्लिश टीम का भाव 8/15 बताया जबकि मिताली के भारतीय शेरों के भाव 6/4 चल रहा है।
विलियम हिल और लेडब्रूक्स के अनुसार सट्टा लगाने के मामले में महिला विश्व कप का यह संस्करण सबसे आगे रहा। विलियम हिल के प्रवक्ता रुपर्ट एडम के अनुसार सट्टा बाजार के मुताबिक इंग्लैंड फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार है, क्योंकि यह टीम सामूहिक प्रयासों से आगे बढ़ रही है। मेजबान टीम एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है और सभी खिलाड़ी जीत में योगदान दे रहे हैं। रविवार को होने वाला फाइनल महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मैच होगा। इस मुकाबले पर रिकॉर्ड राशि का सट्टा लगा है।