यूसुफ पठान बने पिता, बेटे का जन्म हुआ
पठान परिवार के लिए 2016 बहुत लकी साबित हो रहा है। इरफान पठान की शादी हुई और अब बड़े भाई यूसुफ को बेटा हुआ।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 21 Apr 2016 06:25:59 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Apr 2016 06:45:36 PM (IST)

बड़ौदा। पठान परिवार के लिए वर्ष 2016 बहुत लकी साबित हो रहा है। इसी वर्ष इरफान पठान की शादी हुई और अब बड़े भाई यूसुफ को बेटा हुआ है। वैसे इस मामले में अभी पठान परिवार की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। यूसुफ अपने बेटे को देखने के लिए आईपीएल के कुछ मैचों से ब्रेक ले सकते हैं।
टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद यूसुफ भारतीय क्रिकेट का एक प्रमुख हिस्सा है। उन्होंने 2007 में हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाई थी। भारत इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियन बना था। वैसे उनके करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव 2011 वन-डे विश्व कप के दौरान आया था जब उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ फिनिशर की भूमिका भी निभाई। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 1983 के बाद दूसरी बार वन-डे विश्व कप खिताब हासिल किया था।
आमतौर पर ऐसा होता है कि पिता बनने के बाद खिलाड़ी के भाग्य का उदय होता है और 33 वर्षीय यूसुफ भी यह चाहेंगे कि इस खुशी का उनके क्रिकेटिंग करियर पर सकारात्मक प्रभाव हो। यूसुफ आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। वैसे आरसीबी के कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी हाल ही में पिता बने है, उनकी पार्टनर नताशा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने 'ब्लश' रखा है।