स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvaraj Singh) की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस (India Champions) टीम ने लीग सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को धूल चलाई है।
इंडिया चैंपियंस की टीम ने 3 विकेट से जीत अपने नाम कर लिया है। भारत की इंडिया चैंपियंस की टीम सेमीफाइनल में अपने धूर विरोधी पाकिस्तान की टीम से टक्कर लेगी।
बता दें कि WCL 2025 के सेमीफाइनल का मुकाबला भारत की टीम इंडिया चेंपियंस और पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान चेंपियंस (Pakistan Champions) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 31 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में होना है।
हालांकि मैच को लेकर अभी संदेह की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि भारत ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान के साथ सीरीज की लीग मैच खेलने से इनकार कर दिया था। ऐसे में देखना यह है कि क्या भारत सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा या इसका भी विरोध होगा।
बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना था, लेकिन वह मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला। इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रिका की टीम ने 88 रनों से हराया। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से भी हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि भारतीय टीम ने लीग की आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के खिफाल शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में वापसी दर्ज की। इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने 21 बॉल में 50 रन बनाए। साथ ही पीयूष चावला ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए। जिससे मैच का फैसला भारत के पक्ष में रहा।