नई दिल्ली। Yuvraj Singh on World Cancer Day: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑल राउंडर Yuvraj Singh ने World Cancer Day पर बड़ा खुलासा किया है। टीम इंडिया की 2011 आईसीसी वर्ल्ड कप की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने अपनी बीमारी के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि बीमारी के चलते जब उनका अमेरिका में इलाज हो रहा था तब पाकिस्तान से भी उनके लिए दुआओं वाले संदेश आए थे।
बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान ही उन्हें पता चला था कि उन्हें कैंसर है। जब उन्हें इस बात का पता चला था उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। लेकिन अपने परिवार और फैंस की दुआओं की बदौलत उन्होंने इससे लड़ने का फैसला किया है। वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान ही उन्हें मैदान में खून की उल्टी भी हुई थी।
इलाज के दौरान आई दुआएं
युवराज सिंह ने अपने दोस्त और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के यूट्यूब चैनल पर अपनी बीमारी के दिनों को याद किया। इस दौरान युवी ने बताया कि कैंसर के चलते उन्हें कुछ समय तक खेल से दूर रहना पड़ा और यही उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल पल था। युवराज ने कहा- मुझे याद है कि जब मेरा इलाज शुरू हुआ था तो उस समय मैंने अपने इलाज और बीमारी को लेकर कुछ पोस्ट शेयर किए थे तब पाकिस्तानी लोगों ने मेरे लिए काफी दुआएं भेजीं थी। मैं इसे भूल नहीं सकता।
Cancer से लड़ाई जीतीं
युवराज सिंह को अपने करियर के सुनहरे दिनों के दौरान ही इस खतरनाक बीमारी के बारे में पता चला था। बीमार होने के बावजूद उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में खेलना जारी रखा और बाद में टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी। युवी ने वर्ल्ड कप में इतना शानदार प्रदर्शन किया था कि वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। अपनी लड़ाकू जज्बे के कारण ही युवी ने कैंसर से हार नहीं मानीं और इससे लड़ने का फैसला किया। उन्होंने ये लड़ाई जीती और फिर क्रिकेट में भी सफल वापसी की।
पिछले साल लिया संन्यास
युवराज सिंह ने पिछले साल जुलाई में क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। संन्यास लेने के बाद युवी इन दिनों दुनिया के अलग-अलग देशों में होने वाली क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं।