स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और तेज गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो चुका है। चहल ने अपने और धनश्री वर्मा के बीच हुए तलाक को लेकर एक पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पहली बार इस तलाक को लेकर खुलकर बातें की हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है, काफी लंबे समय से इसे लेकर विचार किया जा रहा था।
पॉडकास्ट के दौरान सवालों के जवाब में उन्होंने बताया कि दोनों के बीच जब तक सब कुछ तय नहीं हो गया, तब तक उन्होंने इस बात को सार्वजनिक नहीं किया गया। वे नहीं चाहते थे कि अधूरी और झूठी बातें सोशल मीडिया पर फैले।
उन्होंने कहा कि- ''हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि जब तक हम पूरी तरह निश्चित न हो जाएं, हम इसे पब्लिक नहीं करेंगे।"
वहीं, उनसे सोशल मीडिया पर ''पिक्चर परफेक्ट मैरिज'' दिखाने की वजह को लेकर सवाल किया गया। जिसे लेकर चहल ने ईमानदारी से जवाब देते हुए बताया कि- 'हां दिल में कहीं न कहीं उम्मीद थी कि शायद सब ठीक हो जाए। इसलिए हम दिखावा कर रहे थे।'
तलाक की बजह को लेकर बात करते हुए चहल ने कहा कि शादी एक समझौता होता है। जब दो लोग साथ समय न बिता पाएं, तो दूरी बढ़ना तय है । उन्होंने बताया हम दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त रहते थे धीरे-धीरे बातचीत और साथ का समय कम होता चला गया।
बातचीत क दौरान चहल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान उनकी मानसिक स्थिति बहुत अधिक खराब हो गई थी। वे रात को सो नहीं पाते थे, किसी भी काम पर उनका ध्यान नहीं था। उन्होंने बताया कि उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आते थे। उन्हें क्रिकेट से भी ब्रेक लेना पड़ा क्योंकि मैदान में उनका ध्यान नहीं लग पाता था।