लुसाने। Hockey awards: भारतीय हॉकी टीम की फॉरवर्ड लालरेमसियामी को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना है। FIH ने अपने अवॉर्ड्स की घोषणा मंगलवार को की। 19 वर्षीय लालसेमयिसामी ने अवॉर्ड की इस दौड़ में अर्जेंटीना की जूलिएटा जांकुनास और नीदरलैंड्स की फ्रेडरिक माटला को पीछे छोड़ा। जूलिएटा दूसरे और फ्रेडरिक तीसरे स्थान पर रहीं।
मिले सबसे ज्यादा वोट
मिजोरम के छोटे से गांव से आने वाली लालरेमसियामी का पिछले साल बहुत शानदार प्रदर्शन रहा है और भारतीय टीम की सफलता में उनका अहम योगदान रहा है। मिजोरम की इस खिलाड़ी को अवॉर्ड की दौड़ में 40 प्रतिशत वोट मिले। उन्हें राष्ट्रीय संघों से 47.7 प्रतिशत, मीडिया से 28.4 प्रतिशत और प्रशंसकों व खिलाड़ियों से 36.4 प्रतिशत वोट मिले।
टीम में अहम योगदान
बता दें कि लालरेमसियामी ने बेलारूस के खिलाफ 2017 में डेब्यू किया था। भारतीय टीम की अहम सदस्य बन चुकी लालरेंसियामी ने 2017 में कोरिया और 2019 में स्पेन के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा गोल किए थे।
हिरोशिमा में खेले गए एफआईएच सीरीज फाइनल्स में भारत ने ओलिंपिक क्वालीफायर्स में जगह बनाने की होड़ में शामिल 8 दूसरी टीमों को हराया था और अमेरिका को शिकस्त देकर टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल किया था। टीम की जीत में लालरेमसियामी ने अहम योगदान दिया था।
टूर्नामेंट के दौरान लालरेमसियामी के पिता का निधन हो गया था, लेकिन इस दुख के बावजूद उन्होंने खेलने का फैसला किया। बाद में उन्होंने कहा- मैं चाहती थी कि मेरे पिता को मुझ पर गर्व हो। इसलिए मैंने रुकने और खेलने का फैसला किया।
छोटे से गांव से है ये ख
बता दें कि लालरेससियामी मिजोरम के एक छोटे से गांव में रहती हैं। उनके गांव में हॉकी काफी मशहूर नहीं है और बहुत कम लोग वहां ये खेल खेलते हैं। लेकिन लालरेमसियामी की बचपन से ही इस खेल में काफी रूचि थी और वे देश के लिए खेलना चाहती थी। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने थेंजाल जाने का फैसला किया था जो उनके गांव से काफी दूर था। हॉकी के शुरुआती साल उन्होंने हॉस्टल में बिताए और फिर कड़ी मेहनत और अपनी तेजी के कारण वे भारतीय टीम में चुनी गई।