CSK vs RR Result: आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया। मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने मोइन अली की 93 रन की पारी के बदौलत 6 विकेट पर 150 रन बनाए। 151 रन का का लक्ष्य राजस्थान ने 19.4 ओवर में पूरा कर लिया। अश्विन ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद पर 40 रन बनाए। इस जीत के साथ राजस्थान प्लेऑफ में पहुंच गई है। टीम आखिरी बार 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी। RR के अलावा गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
राजस्थान रॉयल्स की पारी
ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने सिर्फ 2 रन बनाए। सिमरजीत सिंह की गेंद पर मोइन अली के हाथों कैच आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन ने 15 रन की पारी खेली। देवदत्त पडीक्कल 3 रन के स्कोर पर मोइन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। यशस्वी जयसवाल ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 44 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 59 रन बनाए और सोलंकी की गेंद पर कैच आउट हुए। हेटमायर को भी प्रशांत सोलंकी ने 6 रन पर पवेलियन भेज दिया।
चेन्नई सुपकिंग्स की पारी
पहला विकेट रुतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा। उन्होंने 2 रन बनाए और बोल्ट की गेंद पर संजू सैमसन के हाथों लपके गए। मोइन अली ने 57 गेंदों में 93 रन की पारी खेली। डोवेन कोन्वे ने 16 रन बनाए उन्हें आर अश्विन ने पगबाधा आउट किया। एन जगदीशन को मैककाय ने एक रन के स्कोर पर रियान पराग के हाथों कैच आउट करवा दिया। अंबाती रायुडू ने 3 रन की पारी खेली और वो युजवेंद्रा सिंह चहल की गेंद पर देवदत्त पडीक्कल के हाथों कैच आउट हुए। कप्तान धोनी ने 28 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 26 रन की पारी खेली और चहल की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। आरआर की तरफ से चहल और मैककाय ने दो-दो जबकि बोल्ट और अश्विन ने एक-एक विकेट लिए।