खेल डेस्क, नई दिल्ली। DC vs LSG Dream11: लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। जिसकी नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद कम है। अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऋषभ पंत वापसी करेंगे। जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में बैन किया गया था। LSG के कप्तान पर सभी की नजरें होंगी। इस तरह की अटकले हैं कि वह कप्तानी छोड़ सकते हैं।
आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कम है। हालांकि वह रेस में बनी है। लखनऊ के विरुद्ध उसे जीतना होगा। साथी ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के मैचों पर निर्भर रहना होगा। डीसी अगर मैच जीत लेती है तो 14 अंक हो जाएंगा। ऋषभ पंत इस मैच में उपलब्ध रहेंगे। उनके होने से टीम मजबूत होगी।
दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फील्डिंग में ध्यान देना होगा। टीम ने बेंगलुरु के खिलाफ कई कैच छोड़े थे। वहीं, पावरप्ले में उसके बल्लेबाजों ने 4 विकेट खो दिए। जिससे टीम 140 रन पर सिमट गई। दिल्ली ने मौजूदा सीजन में चार बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। जैक फ्रेजर-मैक्गर्क सबसे प्रभावी बल्लेबाज रहे हैं। उनके अलावा अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स बैटिंग को मजबूती देते हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव (15), अक्षर पटेल (10), खलील अहमद (16) और मुकेश कुमार (16) विकेट झटके हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स 12 अंक के साथ 7वें पायदान पर है। दिल्ली और बेंगलुरु के साथ टॉप-4 से बाहर हैं। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के खराब फॉर्म के कारण टीम को पावरप्ले में संघर्ष करना पड़ा है। जिससे मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन पर दबाव बड़ा है। पूरन और आयुष बडोनी पिछले मैच में टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे थे, लेकिन गेंदबाजी बुरी तरह से विफल रही थी। बॉलर्स से 9.4 ओवर में 167 रन पिटवा दिए। तेज गेंदबाज मयंक यादव के चोटिल होने से टीम को नुकसान हुआ। यश ठाकुर और नवीन-उल-हक उनकी कमी को पूरा नहीं कर पाएं।
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, केएल राहुल, निकोलस पूरन, अभिषेक पोरल
बल्लेबाज- जेक फ्रेजर (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल
गेंदबाज- कुलदीप यादव (उपकप्तान), खलील अहमद, मुकेश कुमार