खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 RR vs LSG Match Preview: भारत की सबसे बड़ी टी20 लीग का करवा अब पहुंच गया है गुलाबी नगरी जयपुर। जहां मेजबान राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। पिछले सीजन राजस्थान प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। वहीं, लखनऊ ने प्लेऑफ का टिकट कटवाया लेकिन एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रविवार को दोपहर 3.30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
केएल राहुल चोट से उबर गए हैं और टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। इस आईपीएल 2024 में वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह रणनीति लखनऊ के लिए कितनी असरदार साबित होगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स कमान संजू सैमसन के हाथों में है। इस साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए सैमसन अपने प्रदर्शन का डंका जरूर बजाना चाहेंगे।
राजस्थान के पास धमाकेदार ओपनिंग जोड़ी है। यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, जॉस बटलर पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद वापसी के लिए बेताब होंगे। लखनऊ की तरफ से ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि सबके नजरें शमार जोसेफ पर होगी।
दोनों टीमों में शानदार बल्लेबाज हैं। लेकिन वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बीच की लड़ाई देखने लायक होगी। निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर ने पिछले एक साल में काफी टी20 क्रिकेट खेला है। आईपीएल में शानदार फॉर्म के साथ आ रहे हैं। निकोलस ने 2023 में खेले गए टी20 मैच में 41 पारियं में 1068 रन बनाए हैं। साथ ही 75 चौके और 77 छक्के जड़े हैं। जबकि हेटमायर के बल्ले से 29 पारियों में 631 रन, 30 चौके और 42 छक्के निकले हैं। पिछले साल दोनों ही टीमों की भिड़ंत एक रोमांचक लो स्कोरिंग मैच रही थी। जिसमें लखनऊ ने बाजी मारी थी।
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में बॉलर्स को मदद मिलती है, जो स्पिड और स्पिन के लिए अनुकूल है। IPL के इतिहास में सिर्फ एक टीम ने यहां 200 का आंकड़ा पार किया है। वहीं, सिर्फ एक बार किसी बल्लेबाज ने शतक जड़ा है। यहां की बाउंड्री अन्य मैदानों के मुताबिक बड़ी हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। पिच से पहले कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती है।
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स तीन बार आमने-सामने हुए हैं। इन सभी मैचों में राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान ने दो मुकाबलें में जीत हासिल की है। जबकि लखनऊ ने एक मैच जीता है।
राजस्थान रॉयल्स
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर , ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी , टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुश कोटियन, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़
लखनऊ सुपर जायंट्स
देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, शिवम मावी, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, आयुष बडोनी, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, अर्शिन कुलकर्णी।
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, शिवम मावी, मोहम्मद खान, शमर जोसेफ।
विकेटकीपर- जोस बटलर
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, क्विंटन डीकॉक, केएल राहुल, संजू सैमसन
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, शमर जोसेफ
कप्तान- जोस बटलर, उपकप्तान- क्रुणाल पंड्या।
विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन, निकोलस पूरन (उपकप्तान)
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
बल्लेबाज- केएल राहुल (कप्तान), शिम्नोन हेटमायर