
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 RCB vs KKR: आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने सात विकेट से जीत हासिल की। कोलकाता को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे 16.5 ओवर में हासिल कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नरेन और फिल साल्ट ने तेज शुरुआत दी। दोनों के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई। नरेन ने 47 रन बनाए। जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल रहे। वहीं, साल्ट ने दो चौके और इतने ही छक्के लगातर 30 रन बनाए। फिल और नरेन के बाद वेंकटेश अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी देखन को मिली। वेंकटेश ने तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 17 रन के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस का विकेट गंवा दिया। इसके बाद विराट कोहली और कैमरन ग्रीन के बीच 65 रनों की साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने ग्रीन को आउट कर इस पार्टनरशिप को थोड़ दिया। कैमरन ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाए। विराट कोहली ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 83* की पारी खेली।
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट खिलाड़ी- सुयश वर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट खिलाड़ी- महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें